सूर्यगढ़ा/चानन.
श्रृंगी ऋषि धाम में 31 में से 8 जून तक आयोजित श्रीश्री 108 रामचरित्र मानस नया पारायण महायज्ञ आयोजन को लेकर शनिवार को यज्ञ भव्यकलश शोभायात्रा निकाली गयी. सिंघौल गांव से 501 कलश के साथ युवतियों व महिलाएं ने ढोल-बाजे एवं घोड़े के साथ शोभायात्रा निकाली, जो श्रृंगी ऋषि धाम जाकर जल भर गया. ठीक उसके बगल में बने पंडाल में पहुंची. शोभायात्रा का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि जीवन यादव, अमित सागर, सकलदेव बिंद के द्वारा उद्घाटन भगवा झंडी दिखा कर किया गया. सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव एवं जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद् सदस्य अमित सागर वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद उर्फ अशोक सिंह एवं कई गणमान्य लोग शामिल हुए. यज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 उमेश दास जी उर्फ बड़हिया बाबा की देखने में हो रहा है. जिसमें शनिवार को कलश शोभायात्रा एवं मंडप प्रवेश का कार्य हुआ. रविवार एक जून को अग्नि मंथन एवं यज्ञ प्रारंभ होगा. वहीं आठ जून को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. शब्द में आचार्य मनोहर पांडे आचार्य जितेंद्र पांडेय, रामायण प्रवचन कर्ता विकास पांडेय, संजय व्यास, सुदर्शन बाबा, जयप्रकाश पांडेय, संटू पांडे, राजाराम पांडेय, शिवकुमार पांडेय, रिशु पांडेय, छोटू पांडेय, अभिषेक पांडेय आदि शामिल हुए. यज्ञ में सुनील मिश्रा द्वारा जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है