15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय विस के मुकाबले सूर्यगढ़ा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वोटों की वर्षा

जिले की दो विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद देर रात्रि तक मतदानकर्मियों ने ईवीएम को जमा करायी

सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र में 66.80 तो लखीसराय में 63.46 प्रतिशत हुआ मतदान

लखीसराय

जिले की दो विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद देर रात्रि तक मतदानकर्मियों ने ईवीएम को जमा करायी. इस बार सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का मतदान रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग प्रतिशत के साथ हुआ. इसमें आधी आबादी महिलाओं की भूमिका का कम आकलन करना बेइमानी साबित होगी. बता दें कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कजरा, पीरीबाजार व चानन क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की गिनती में सभी दिन रहा है. इस वजह से पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदाताओं को पहाड़ी इलाकों से बाहर निकलकर वोट डालना पड़ता था. इस बार नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले इलाकों में भी मतदान केंद्र बनाये जाने से वहां के लोगों ने अपने नजदीक के मतदान केंद्रों पर वोटिंग की. जिससे लखीसराय विधानसभा के मुकाबले सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत अधिक हुआ है. वहीं चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी अधिक देखी गयी. महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के अधिकारियों की भी मेहनत रंग लायी है. जिला प्रशासन ने अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक करने में सफल रहा है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में शाम के पांच बजे व छह बजे तक 66.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.46 मतदान हुआ है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मतदाताओं की भूमिका इस बार गजब की देखी गयी. लखीसराय के मुकाबले सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 03.34 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है, जबकि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 90 हजार 783 वोटर हैं. जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 56 हजार 505 वोटर हैं. इस तरह लखीसराय के मुकाबले सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 44 हजार वोटर कम हैं. इतना अंतर के बाद भी सूर्यगढ़ा के वोटर इस विधानसभा चुनाव में काफी दिलचस्पी दिखायी है. इसके लिए सूर्यगढ़ा के राजनीतिज्ञ व बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन पदाधिकारी व चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है. जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल, जदयू नेता रणवीर सिंह उर्फ लल्लू सिंह, समाज सेवी नवल कुमार, अरुण मंडल समेत अन्य नेताओं ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं चुनाव आयोग के अधिकारियों को साधुवाद दिया है.

जीत-हार का अनुमान लगाने में जुटे रहे प्रत्याशी व समर्थन

सूर्यगढ़ा

. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में लखीसराय जिला की दोनों विधानसभा सीट 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय में गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद भी अब प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत हार का मूल्यांकन करने में जुटे हुए हैं. गुरुवार की शाम विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होते ही पूरे क्षेत्र का माहौल बदल गया. जैसे ही मतदान प्रक्रिया खत्म हुई, लोगों की दिलचस्पी नतीजों की ओर मुड़ गई. मतदाता परिणाम को लेकर अटकलबाजियां लगाने लगे तो प्रत्याशी और समर्थक बूथ वार वोटों के गणित में उलझे रहे. हर किसी के चेहरे पर उत्सुकता साफ झलक रही थी कि कौन प्रत्याशी बाज़ी मारेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा. बूथवार आंकड़ों पर गहन मंथन किया जा रहा है. गुरुवार की देर शाम जैसे ही मतदान समाप्त हुआ, प्रत्याशियों के समर्थकों ने बूथवार वोटिंग प्रतिशत और रुझानों का विश्लेषण शुरू कर दिया. शुक्रवार को भी प्रत्याशियों के समर्थक बूथवार मतदान मिलने की संभावनाओं का मूल्यांकन करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel