लखीसराय. जय रुद्रांश कनौजिया सोनार महापरिवार की ओर से रविवार को लखीसराय सहित बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह अभियान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया. जिसके बाद बड़े पैमाने पर पुरस्कार वितरण समारोह होगा. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थी को 50 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाला विद्यार्थी को 25 हजार एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11 हजार दिया जायेगा. इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थी को एक कलम और एक-एक जीके बुक जिसका प्रकाशन स्वयं जय रुद्रांश कनौजिया सोनार महापरिवार द्वारा कराया गया है देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. कार्यक्रम के सफलता के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य प्रताप वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अगेद्र प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय सचिव गणेश कुमार वर्मा, संगठन बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर प्रसाद वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नंदे प्रसाद वर्मा, संगठन के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता देवी, बिहार प्रदेश महिला अध्यक्ष पिंकी देवी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ साथी गण के सहयोग के साथ-साथ संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार वर्मा एवं संगठन के प्रमुख सुबीन कुमार वर्मा अधिवक्ता के संयुक्त प्रयास से किया गया. इसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम झारखंड के जमशेदपुर या धनबाद में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है