बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय दरियापुर में शुक्रवार को प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के तत्वावधान में भारत रत्न देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर आधारित विशेष क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. प्रधानाध्यापक जयप्रकाश कुमार एवं मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सफल सात प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके बाद विद्यालय परिसर में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41 वीं पुण्यतिथि तथा सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के प्रधान शिक्षक सह मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे. जिन्होंने देश की आजादी के समय भारत में देशी रियासतों का विलय कराया. उसी प्रकार इंदिरा गांधी आयरन लेडी के रूप में देश को आगे बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम में शिक्षिका कुमारी रेखा, हिना कुमारी, कुमारी सौम्या,नीतू कुमारी, तारा कुमारी, प्रेमशीला यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

