लखीसराय. पुलिस के नये मैनुअल में शामिल हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति जब्त करने की खबर से भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया व अन्य अपराध करने वालो में खलबली मची हुई है. इन माफियाओं की जानकारी पुलिस इकठ्ठा कर रही है. पुलिस अधिकारी की मानें तो लखीसराय जिला में अबतक 12 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है, जिसका अपराध का इतिहास-भूगोल खंगाला जा रहा है. इसके सभी थाना को पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा हाई अलर्ट किया गया है. सभी थाना से भू-माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया या पहला अपराध से अब तक किये गये अपराध से अर्जित संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है. माफिया व अन्य अपराध से अर्जित संपत्ति का ब्योरा कोर्ट को समर्पित किया जायेगा. कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया जायेगा, ताकि अर्जित संपत्ति का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस अगली कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि लखीसराय जिला में अपराध से अर्जित संपत्ति को लेकर अभी तक 12 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी थाना की पुलिस को अपराध से अर्जित संपत्ति का और लोगों का भी जानकारी जुटाकर अपने अधिकारी को रिपोर्ट सबमिट करें. उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपति का ब्योरा अंचलाधिकरी व इनकम टैक्स से भी मिलान कराकर ही रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

