लखीसराय. जिले में रविवार को ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा होगा. यह कार्य बड़ी दुर्गा मंदिर के पास किया जायेगा, जिसके कारण पचना रोड का कुछ हिस्सा, दुर्गा मंदिर के आस-पास का क्षेत्र और कबैया रोड में बिजली आपूर्ति 10 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक बाधित रहेगी. बिजली विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि यह आवश्यक कार्य ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि इस दौरान सुरक्षा और सावधानी का विशेष ध्यान रखें और आवश्यक कार्यों की योजना बिजली बाधित रहने की अवधि के अनुसार बनायें. निशांत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः सामान्य कर दी जायेगी. विभाग की टीम मौके पर उपस्थित रहकर कार्य को सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से संपन्न करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

