सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी 11 अक्तूबर 2025 से लापता है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत गोविंदपुर वार्ड नंबर चार निवासी सुधीर यादव के पुत्र अभिषेक कुमार पर किशोरी को बहला फुसला कर भागने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में लिखा गया है कि किशोरी 11 अक्तूबर 2025 को कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वापस घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताय कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

