सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा के पहले चरण में लखीसराय जिले के दो 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा में पहले चरण में छह नवंबर को मतदान होना है. यहां आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन तरह अलर्ट मोड में है. विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार अर्धसैनिक बलों के सहयोग से फ्लैग मार्च व वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. भय मुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके. इसी को लेकर रविवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा गोपालपुर, हल्दी, मौला नगर व सलेमपुर गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच विश्वास का माहौल कायम किया गया. ताकि क्षेत्र में लोग भय मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान कर सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है. अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

