21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस प्रेक्षक ने मल्टी चेकपोस्ट व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जिले के 168 विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में चुनावी तैयारियों की समीक्षा को लेकर पुलिस प्रेक्षक बुरुगी राजा कुमारी द्वारा कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण एवं दौरा किया गया.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये कई निर्देश मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी लखीसराय. जिले के 168 विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में चुनावी तैयारियों की समीक्षा को लेकर पुलिस प्रेक्षक बुरुगी राजा कुमारी द्वारा कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण एवं दौरा किया गया. इस क्रम में उन्होंने सोमवार को हलसी प्रखंड के तरहारी पुलिस पिकेट चौक के समीप स्थापित मल्टी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें. उन्होंने यह भी बताया कि वाहनों की जांच के दौरान किन-किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, कैसे और किन जगहों पर जांच करनी है, यह विस्तृत रूप से समझाया गया. जिसके बाद उन्होंने लहसोरवा हाई स्कूल में स्थापित दो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान बुरुगी राजा कुमारी ने आस-पास के ग्रामीण इलाकों का भी भ्रमण किया और आम नागरिकों से मिलकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु प्रेरित किया. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और निर्भीक होकर मतदान करें. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा बलों को चेकिंग के दौरान आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली और समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी दौरा किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए उन्होंने सख्त निगरानी बनाये रखने का आदेश भी दिया. पूरे निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं सुरक्षा बल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel