सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह नवंबर को लखीसराय जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय में मतदान होना है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही क्षेत्र में पुलिस एवं सीएपीएफ जवानों की गतिविधि तेज हो गयी है. जगह-जगह सीएपीएफ जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. इधर, शनिवार की अपराह्न मानिकपुर थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा हल्दी, मौला नगर व सलेमपुर गांव में फ्लैग मार्च किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

