लखीसराय. तेतरहाट थाना पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन व चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि थाना कांड संख्या 75/25 के तहत कार्रवाई करते हुए शर्मा गांव निवासी हरिहर चौधरी के पुत्र मुरारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपित पर बालू चोरी और अवैध उत्खनन में संलिप्त होने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपित लंबे समय से बालू कारोबार में सक्रिय था. उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ के बाद मुरारी चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अवैध उत्खनन में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

