हलसी.
प्रखंड के शिवसोना गांव स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय में क्वालिटी ऑस्ट्रिया एशिया नोएडा ने विश्व स्तरीय कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव से 20 विद्यार्थी का चयन किया. सभी बीटेक अंतिम वर्ष के चयनित विद्यार्थीत्र हैं. जिनका सिविल मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में क्वालिटी इंजीनियर के पद पर चयन हुआ. चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष तीन लाख का पैकेज दिया जायेगा. संस्थान के नियोजन एवं प्रशिक्षण पदाधिकारी प्रो. नवदीप राज ने कहा कि सत्र के पहले दिन ही 20 विद्यार्थी का चयन हुआ है. विगत वर्ष संस्थान के 65 प्रतिशत विद्यार्थियों को कैंपस से चयन किया गया था. आज चयनित हुए छात्रों में शाश्वत राज, शानू कुमार, त्रिनयन कुमार, स्वराज करण, नवीन प्रकाश, दीपक कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार, शिवम कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार रजक, सीनू कुमार, शुभम गौरव, हर्षवर्धन, कौशल कुमार, शुभम सौरभ, अभिषेक कुमार, करनालिक सिंह यादव का चयन किया गया. वहीं इस बार शत प्रतिशत प्लेसमेंट का टारगेट किया गया है. बीस विद्यार्थी का चयन होना गर्व की बात है. वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार सभी छात्रों तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

