13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

रोटरी क्लब व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी बाजार लखीसराय स्थित ममता क्लीनिक परिसर में सीपीआर समापन कार्यक्रम के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीसराय. रोटरी क्लब व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी बाजार लखीसराय स्थित ममता क्लीनिक परिसर में सीपीआर समापन कार्यक्रम के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने की. सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट सह रेड क्रॉस सोसाइटी लखीसराय के चार्टर चेयरमेन रोटेरियन डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो गया है तो उसे तत्काल फ्लैट जमीन पर लिटाकर या समतल जगह लिटाकर वहां पर सीपीआर किया जा सकता है, बशर्ते कि उसका सही से पालन करके करें. उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि एक मिनट में 120 बार छाती को जल्दी-जल्दी दबाना है. संभव है कि सीपीआर करने के बाद आदमी का हार्ट काम करने लगेगा और वह बेहोशी से बाहर आ जायेगा, तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा देना है. कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ संतोष कुमार, डॉ अरुण कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट सह वाइस चेयरमेन रेडक्रॉस रोटेरियन अरविंद कुमार भारती, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, स्काउट गाइड के जिला प्रभारी मृत्युंजय कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार, सूरज कुमार, नीलू कुमार, रेडक्रॉस के पेट्रान सदस्य शांति सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel