21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

ज्ञान गौरव सिंह बोले, सरदार पटेल और इंदिरा गांधी दोनों ने भारत की एकता और ताकत को बनाया मजबूत बड़हिया. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के ज्ञान गौरव सिंह ने की. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उसकी एकता और अखंडता में निहित होती है, और सरदार पटेल उस एकता के सूत्रधार थे. जिन्होंने रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया. उन्होंने बताया कि सरदार पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दी थी. इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत की राजनीति में इंदिरा गांधी ने अपने दमदार नेतृत्व से नया इतिहास रचा. उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय और परमाणु परीक्षण जैसे साहसिक निर्णय लेकर देश को विश्व पटल पर सशक्त पहचान दिलायी. उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्षों में इंदिरा गांधी के बाद भारत को अब तक कोई दूसरी महिला प्रधानमंत्री नहीं मिली, जो अपने आप में उनके नेतृत्व की मिसाल है. इस अवसर पर अभय कुमार सोनू, प्रो. मिथिलेश प्रसाद सिंह, प्रो. श्रीकांत ठाकुर, दिवाकर कुमार सिंह, प्रभात कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel