13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय खेलकूद में प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने लिया भाग

जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान व खेल भवन परिसर में बुधवार से आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान व खेल भवन परिसर में बुधवार से आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन शुक्रवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सात प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के क्रम में 15 अक्तूबर को अंडर-14, 16 अक्तूबर को अंडर-16 और 17 अक्तूबर को अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर व पांच हजार मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन तथा शतरंज जैसे खेलों की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुईं. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र द्वारा 15 अक्तूबर 2025 को दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया तथा खेल के क्षेत्र में लखीसराय जिले की उपलब्धियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का आह्वान किया. प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन 17 अक्तूबर को अंडर-19 वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने अत्यंत उत्साह और जोश के साथ भाग लिया. इस अवसर पर लंबी कूद में बालक वर्ग के नीतीश कुमार, सिंटू कुमार एवं मोहन कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी, कशिश कुमारी और प्रियंका कुमारी ने स्थान प्राप्त किया. खो-खो बालक वर्ग में सेंट मैरी स्कूल सूर्यगढ़ा विजेता तथा बालिका विद्यापीठ लखीसराय उपविजेता रही. वहीं खो-खो बालिका वर्ग में प्लस टू परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वॉलीबॉल बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय साबिकपुर विजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रोहित कुमार और बालिका वर्ग में अंजुम प्रवीण विजेता बनीं. शतरंज स्पर्धा में लक्की कुमार (बालक वर्ग) और श्रेया पंडित (बालिका वर्ग) ने बाजी मारी. विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में संटू कुमार, अंजली कुमारी, धनंजय सिंह, ऋतिक कुमार, अनुराधा, लवली कुमारी, गुड़िया कुमारी और नीरज कुमार जैसे प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, खेल प्रशिक्षक एवं विद्यालय प्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिला प्रशासन ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और खेल भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. समापन समारोह में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel