13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप बोर्ड की बैठक में सभी वार्डों के लिए एक-एक योजना का चयन

नगर परिषद बड़हिया के प्रसाशनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की सामान्य बैठक नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के प्रसाशनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की सामान्य बैठक नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य व उपसभापति गौरव कुमार सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णय का सर्वसम्मति से क्रियान्वयन किया गया. नगर परिषद बड़हिया क्षेत्र में श्रावणी मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था पर विचार, सम्राट अशोक भवन के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श, नगर परिषद के तोरण द्वार बहापर से लेकर चुरहचक तक सड़क के दोनों और फुटपाथ बनाकर उसे पर ब्लॉक वृक्ष लगाने, साथ में जगह-जगह जालीदार संरक्षण में पौधरोपण किये जाने, वेंडिंग जोन का डिजाइन बनने के लिए भेजा सहित बैठक में नगर के 26 वार्डों से एक-एक योजना लिया. साथ ही श्री कृष्णा चौक और लोहिया चौक पर आउटडोर टीवी लगाने का निर्णय लिया. साथ ही कॉलेज घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर शेष बचे भाग में मिट्टी भराई कर ब्लॉक कर पौधरोपण व चबूतरा बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस बीच वार्ड संख्या 18 के वार्ड पार्षद अर्जुन राम के निधन होने पर उपस्थित रहे पार्षद ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा शांति की प्रार्थना की. बैठक में पार्षद अमितशंकर, लुरकी देवी, नूतन देवी, प्रभा देवी, उषा देवी, रानी देवी, रामकी देवी, आभा देवी, अवध सिंह, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, पूजा देवी, इंदु देवी, मृदुला देवी, बिक्की कुमार, श्यामा देवी, प्रेमचंद सिंह सहित नगर कर्मी मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें