11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के दौरान कार से एक लाख रुपये बरामद

वाहन जांच के दौरान कार से एक लाख रुपये बरामद

हलसी. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख रुपये नकद बरामद किया है. कार सवार की पहचान देवघर के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी रवि शंकर कुमार के रूप में पहचान हुई है. जानकारी के अनुसार रविशंकर ने बताया कि वह गिट्टी व बालू कारोबार करता है. बकाये राशि को लेकर घर जा रहा था. इस दौरान तरहारी पुलिस पिकेट के समीप मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता श्रीकांत कुमार, हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व अर्धसैनिक बल के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस ने कार की जांच की तो बैग से एक लाख नगद रुपये बरामद हुए. इसकी पुष्टि मजिस्ट्रेट सह कनीय अभियंता श्रीकांत कुमार ने की. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही हलसी थाना क्षेत्र में सीमावर्ती इलाकों में तरहारी एवं घोंघसा चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों, वांछित आरोपियों की धड़ पकड़ से लेकर प्रतिबंधित शराब आदि पर विशेष अभियान चलाकर भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर चौकसी बरती जा रही है. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन प्रभारी को देते हुए आदर्श आचार संहिता के तहत बरामद राशि को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताते चले कि चुनाव की बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी व्यक्ति को 50 हजार से अधिक की राशि लेकर यात्रा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel