बड़हिया. एनएच-80 पर शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जिले के सीमावर्ती थाना पचमहला क्षेत्र के जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब बड़का फील्ड के पास की है, जहां सामने से आ रहे ट्रैक्टर और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. मृतक की पहचान बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र 45 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ रौशन के रूप में की गयी है. घायल युवक सदानंद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार बताया जा रहा है. दोनों युवक बेगूसराय जिले के बीहट स्थित फर्टिलाइजर यार्ड में मजदूरी का कार्य करते थे. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी वे अपना काम समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर से हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े. सूचना मिलते ही पचमहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ. एके ठाकुर ने बताया कि संतोष कुमार को गंभीर अवस्था में लाया गया था. प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गयी, जबकि विपुल कुमार के दाहिने पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

