मोबाइल नंबर पर आमजन भी निर्वाचन से संबंधित दे सकते हैं सुझाव व कर सकते हैं शिकायत लखीसराय.जिले की दो विधानसभा क्षेत्र 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय में निर्वाचन कार्यों की निगरानी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकगण अपने कार्य का दायित्व संभाल रहे हैं. सामान्य प्रेक्षक सह आईएएस अधिकारी रणदीप डी एवं सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक सह आईपीएस अधिकारी बूरुगी राजा कुमारी तथा व्यय प्रेक्षक सह आईआरएस अधिकारी आस्थानंद पाठक वर्तमान में जिले में प्रवासरत हैं. जिले के सभी संबंधित अधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्यों की प्रगति से उन्हें अवगत करायें. पर्यवेक्षकों से आमजन भी निर्वाचन से संबंधित शिकायत या सुझाव निर्धारित समय में साझा कर सकते हैं. इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों के संपर्क नंबर जारी किये गये हैं. जिसमें रणदीप डी-9430619736, सिद्धार्थ दास-9430655178, बूरुगी राजा कुमारी-9430594392 तथा आस्थानंद पाठक का 9430619308 मोबाइल नंबर शामिल है. निर्वाचन कार्यों की निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

