लखीसराय. एनएच 80 पर शुक्रवार को करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा. बता दें कि शुक्रवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक एवं राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी ने लखीसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन दाखिल किया. दोनों ही प्रत्याशी के समर्थक भारी संख्या में उनके साथ लखीसराय जाने के क्रम में जाम की स्थिति बनती दिखी. जाम में ट्रक, कार, बाइक, ऑटो आदि वाहन सड़कों पर रेंगते रहे. पुलिस की वाहन जब पहुंचती तो उनके द्वारा जाम हटा दिया जाता था, लेकिन पुनः जाम लग जाती थी. लोग अपने वाहनों को निकालने की आपाधापी में आमने-सामने वाहन को खड़ा कर देते थे. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती. जाम का मुख्य कारण यह था कि वाहन का काफिला एवं समर्थकों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. बालगुदर से बड़हिया रोड एवं विद्यापीठ चौक होते सूर्यगढ़ा रोड एनएच 80 के मानो गांव तक तकरीबन 15 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण किऊल रोड में भी वाहनों का कतार लगा रहा. लोग जाम से परेशान होते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

