11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायट में एनसीईआरटी आधारित रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित

“इंटरनेट एवं मीडिया के सुरक्षित उपयोग” विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी.

प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया ने दोनों विधाओं में प्राप्त किया प्रथम स्थान लखीसराय. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शुक्रवार को एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित थीम पर आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह प्रतियोगिता जीवन कौशल विकास पर केंद्रित थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्य, सामाजिक व्यवहार, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना था. रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की छात्राओं ने “इंटरनेट एवं मीडिया के सुरक्षित उपयोग” विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी. इसमें शामिल सभी छात्राएं कक्षा नौ की थीं. वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशनपुर की छात्राओं को “लैंगिक समानता” विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्राप्त हुआ. जबकि तृतीय स्थान प्राप्त प्लस टू श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय की छात्राओं ने “स्वस्थ जीवन शैली” विषय पर प्रस्तुति देकर यह स्थान प्राप्त किया. वहीं लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की छात्राओं ने “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त प्लस टू उच्च विद्यालय हसनपुर की छात्राओं ने इसी विषय पर सराहनीय प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान हासिल किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, व्याख्याता राजीव रंजन, विश्वजीत कुमार, स्मृति राज, मधुमिता कुमारी, सुनील कुमार, मो. वासिक, डॉ. मनीषा प्रसाद, सुषमा कुमारी तथा वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि तारकेश्वर नाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन एवं उद्घोषणा का कार्य व्याख्याता राजीव रंजन ने कुशलतापूर्वक किया. कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में स्मृति राज, सुनील कुमार एवं तारकेश्वर नाथ शर्मा शामिल थे. प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्रथम स्थान प्राप्त टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel