सूर्यगढ़ा. पुलिस ने रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले अमरेश राम के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपित को सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. एसआइ खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

