15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूनतम आधारभूत संरचनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने वाले स्कूलों को करें चिह्नित: डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के सभी गैर सरकारी/निजी विद्यालयों के प्रबंधकों, निदेशकों एवं संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी.

डीएम ने गैर सरकारी/निजी विद्यालयों के संरक्षकों के साथ की बैठक

बैठक में डीएम ने विद्यालयों को तत्काल अद्यतन नामांकन सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

कहा: कई बच्चे निजी और सरकारी दोनों विद्यालयों में एक साथ पाये जाते हैं नामांकित

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के सभी गैर सरकारी/निजी विद्यालयों के प्रबंधकों, निदेशकों एवं संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 183 पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करना था. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयों को चिह्नित कर सूची उपलब्ध करायें जिनमें विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आधारभूत संरचनाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. साथ ही, सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों के नाम ई-शिक्षाकोष पोर्टल तथा यू-डायस पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं का पारस्परिक मिलान करने का आदेश दिया गया. जिन बच्चों के पास आधार संख्या उपलब्ध नहीं है या आधार निर्माण में कोई समस्या आ रही है, उनकी पृथक सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ऐसे बच्चों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया जो निजी और सरकारी दोनों विद्यालयों में एक साथ नामांकित पाये जाते हैं. विद्यालयों को तत्काल अद्यतन नामांकन सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे विद्यालयों की पहचान की जाय जो बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. डीएम ने अधिकारियों को सभी प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से निष्पादित करने तथा कोई भी शिकायत लंबित न रखने के निर्देश दिये. साथ ही, विद्यालयों के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने तथा संबंधित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. विद्यालय संचालकों द्वारा यह समस्या रखी गयी कि कई विद्यालय अन्य विद्यालयों द्वारा निर्गत टीसी को स्वीकार नहीं करते हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ऐसे मामलों की विस्तृत सूची तैयार करने का आदेश दिया. जिन विद्यालयों में इतिहास विषय की पढ़ाई होती है, वहां शिक्षकों को लखीसराय के स्थानीय इतिहास से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिया गया. आगामी तीन दिसंबर 2025 को लाली पहाड़ी पर आयोजित होने वाले सेमी इंटरनेशनल कार्यक्रम तथा 07-08 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवा उत्सव में बच्चों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया. युवा उत्सव की सभी सातों विधाओं में भागीदारी केवल पूर्व पंजीकरण के आधार पर होगी, अतः सभी विद्यालयों को छात्रों को समय पर पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने को कहा गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के निजी विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे.

————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel