लखीसराय. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी बीएलओ के साथ बीडीओ के निर्देश पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने सभी बीएलओ के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में सभी बीएलओ को मतदान केंद्र के सुविधा 85 से अधिक उम्र के बुजुर्गों की सूची एवं दिव्यांगों की गणना कर सूची उपलब्ध करने का निर्देश जारी किया गया है. बैठक में कहा गया है कि शनिवार को हर हाल में सभी बीएलओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में दोनों विधानसभा के बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

