पोखरामा टाल में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाईसूर्यगढ़ा. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में पोखरामा जखराज बाबा स्थान के समीप बड़ी कार्रवाई की गयी. उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना लखीसराय के एएसआई शंभू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद थाना लखीसराय की पुलिस तकरीबन दो किलोमीटर पैदल चलकर पोखरामा टाल स्थित जखराज बाबा स्थान पहुंची. जहां पुलिस ने महुआ शराब बनाने की भट्ठी एवं उपकरण को नष्ट किया. यहां 280 किलो फुला हुआ महुआ विनष्ट किया गया. उत्पाद पुलिस ने यहां से 90 लीटर महुआ शराब के साथ सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमातरनी स्थान गांव के रहने वाले दामोदर यादव के पुत्र शराब तस्कर कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

