सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर सूर्यगढ़ा विधानसभा संख्या 167 अंतर्गत सूर्यगढ़ा प्रखंड मेदनीचौकी क्षेत्र की खावा राजपुर पंचायत वार्ड आठ व 10 खावा चंद्रटोला गांव में आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी व हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छह नवंबर को होने वाले मतदान में अपने वार्ड व पोषक क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिना किसी डर, भय व प्रलोभन के सभी लोग अपना अपना मतदान शत प्रतिशत करें साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें. कई नारे भी लगाये गये. जैसे डरने की क्या बात है जब पुलिस प्रशासन साथ है, पहले मतदान तब कोई काम, सजग मतदाता देश निर्माता. अंत में सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी दिलाया गया. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ग्रामीण चंद्रदेव महतो, मंगल महतो, नीरा देवी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

