16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आओ मिलकर मतदान करें, अपने देश का उत्थान करें

आओ मिलकर मतदान करें, अपने देश का उत्थान करें

लखीसराय में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ रंगारंग नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलेभर के छात्रों ने प्रस्तुत किया मतदान से संबंधित प्रेरक नाटक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील लखीसराय. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को लखीसराय जिले के सदर प्रखंड स्थित बालगुदर गांव के अशोक धाम मोड़ पर बने लखीसराय संग्रहालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी-अपनी नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका को समझाया. नाटक का उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना था, ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मतदान अधिकार का उपयोग करें. कार्यक्रम में बालगुदर और आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं. रामनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवसोना की टीम ने नाटक ”आओ मिलकर मतदान करें, अपने देश का उत्थान करें” के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया. वहीं, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदर की टीम ने ”हमारा नेता कैसा हो, ज्वाला दीदी जैसा हो” नाटक के जरिए चुनाव में सही नेतृत्व का महत्व बताया. मेघराय मिश्री प्रसाद उच्च विद्यालय वलीपुर की टीम ने ”छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो अपना मतदान” के नारे के साथ मतदान की प्राथमिकता को सामने रखा. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने ”एक दो तीन चार, वोटर बनो होशियार” नारे के साथ मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. इसके अलावा, हसनपुर और अलीनगर के विद्यालयों की टीमों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों की अहमियत को उजागर किया. दर्शकों की सराहना कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने इन बच्चों की प्रस्तुतियों को मुक्त कंठ से सराहा. उनकी मेहनत और आत्मविश्वास से भरी हुई प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. विशेषकर, बालिकाओं की प्रस्तुतियां लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने में सफल रहीं. सागर इंडिया थियेटर नवादा का योगदान कार्यक्रम की समापन प्रस्तुति सागर इंडिया थियेटर नवादा द्वारा की गई, जिसका विषय था ”वोट का अधिकार”. इस नाटक के माध्यम से मंच पर यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है. समारोह का समापन कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिलेवासियों से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने सारे कार्य स्थगित कर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें. उन्होंने कहा, श्मारे देश की भविष्यवाणी हमारी वोट से होती है.” कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में आईसीडीएस की निदेशक वंदना कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम कुमारी, नैंसी कुमारी और श्वेता कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel