20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाचा बिहार नहीं संभाल पा रहे; पीएम मोदी व अमित शाह चला रहे : तेजस्वी

चाचा बिहार नहीं संभाल पा रहे; पीएम मोदी व अमित शाह चला रहे : तेजस्वी

सूर्यगढ़ा/चानन. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चानन प्रखंड के ईटौन गांव स्थित महंत स्टेडियम में रविवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. रविवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर इटौन गांव में उतरा. यहां लगभग 20 मिनट तक अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. यहां तेजस्वी यादव ने बिहार के नव निर्माण के लिए उन्हें एक मौका दिये जाने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार प्रेम सागर चौधरी व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार अनीश के पक्ष में मतदान की अपील की. तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी उम्र में कच्चा है ,मगर जुबान का पक्का है. वे जो कहते हैं वह करते हैं. अगर उनकी सरकार बनी तो हर परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं के खाते में प्रतिमाह ढाई हजार रुपये दिये जाने, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने, 500 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराने, किसानों का कर्ज माफ करने के वायदे किये. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जो 20 साल में नहीं कर पायी वह 20 महीना में करके दिखायेंगे. आज सभी जगह बिना घूस दिए काम नहीं चलता है. सरकार प्रत्येक परिवार को पांच किलो अनाज देती है. उसमें भी कमीशन खोरी हो रहा है. उन्होंने संविदा कर्मियों को स्थाई करने जीविका दीदी सीएम को स्थायी करने का वादा किया. मोकामा में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मामले में सत्ता पक्ष मूकदर्शक बनी हुई है. सत्ता पक्ष के नेता इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं. नीतीश कुमार पर निशाना चाहते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा से बिहार नहीं चल रहा है. पीएम मोदी व अमित साह बिहार चला रहे हैं. बिहार में बाहर वालों का क्या काम है. उन्होंने कहा कि जीविका सीएम को 30 हजार मानदेय व पांच लाख का बीमा, सरकारी कर्मियों को जिले के आसपास 70 किलोमीटर के दायरे में स्थानांतरण व पोस्टिंग होगी. हर उस परिवार में सरकारी नौकरी दी जायेगी, जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने के पिछले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला. 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. महागठबंधन की सरकार बनने पर 3.5 लाख संविदा कर्मियों को स्थायी किया जायेगा. मौके पर राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, राजद नेता भगवान यादव, कांग्रेस नेता रामस्नेही पासवान, उपेंद्र सिंह, माकपा के संजय अनुरागी सहित वकील बिंद, रामवृक्ष बिंद आदि उपस्थित थे. ——————————————— तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में ईंधन हुआ कम, सभास्थल पर तेल मंगा कर भरवाया तेल लाने वाला पिकअप गिली मिट्टी में धंसा, तेजस्वी के अपील पर युवाओं ने धकेल कर पिकअप को निकाला फोटो संख्या-07- हेलीपैड के समीप ईंधन भरी पिकअप को धकेल कर लाते ग्रामीण युवा प्रतिनिधि, लखीसराय नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के चानन प्रखंड के ईटौन गांव स्थित महंत स्टेडियम में एक चुनावी सभा कर महागठबंधन प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की. जहां पहुंचने से पूर्व ही उनके हेलीकॉप्टर में ईंधन कम बताया गया. आनन फानन में आयोजन स्थल पर हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन मंगाया गया. इस दौरान ईंधन लाने वाला पिकअप वाहन विगत दिनों हुई बारिश की वजह से मैदान गीला रहने पर मिट्टी में धंस गया. इसके बाद तेजस्वी यादव के द्वारा मंच से युवाओं से सहयोग कर पिकअप को हेलीपैड तक पहुंचाने की अपील की गयी. इसके बाद युवक पिकअप की ओर दौड़ चले. देखते ही देखते पिकअप को धकेल कर हेलीपैड तक पहुंचाया. तत्पश्चात हेलीकॉप्टर में ईंधन भरा गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें 17 अन्य जगहों पर भी सभा करनी है. ईंधन की वजह से यहां उन्हें कुछ ज्यादा समय लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel