लखीसराय. धनतेरस को लेकर शनिवार को बाजार में जमकर खरीदारी हुई. 32 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है. सबसे अधिक ऑटोमोबाइल शो रूम में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. हीरो, बलेट, टीवीएस, सुजुकी, बजाज बाइक सहित तीन पहिया ई-रिक्शा व चार पहिया वाहन के शो-रूम में शुक्रवार से ही खरीदारी की भीड़ लगी रही. हीरो शो-रूम के मैनेजर बबलू गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग मॉडल के 150 से अधिक बाइक की बिक्री हुई, जिसमें करीब दो करोड़ से अधिक के कारोबार हुआ है. इधर, बजाज शो-रूम के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि उनके यहां 160 बाइक से ज्यादा की बिक्री हुई, जिसमें सबसे अधिक पल्सर के अलग-अलग सीसी खरीदारी हुई, इसके अलावा प्लेटिना सहित मॉडल के बाइक की बिके, जो करीब सवा करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. इस तरह बुलेट, टीवीएस, सुजुकी की बाइक की भी जमकर खरीदारी हुई. टीवीएस शो-रूम में अपाची व लूना के सबसे ज्यादा खरीदार देखने को मिला. अनुमान लगाया जा रहा है बाइक, तीन पहिया ई-रिक्शा व चार पहिया वाहनों का लगभग 12 करोड़ के कारोबार का अनुमार है. इधर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर सामान की भी जमकर बिक्री हुई. पुरानी बाजार स्थित आदित्य विजन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान व फर्नीचर दुकानों में खरीदारी हुई. वहीं सर्राफा बाजार ने भी खूब धूम मचाया. शहर के पुरानी नयी बाजार के विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. देर शाम तक महिलाओं द्वारा जेवर की खरीदारी की गयी है. सर्राफा बाजार में करीब 7 से आठ करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल व फर्नीचर आदि में 8-9 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. जबकि बरतन की भी जमकर खरीदारी हुई. धनतेरस के दिन लोग बरतन व झाडू आदि की खरीरारी जरूर करतें हैं. इसके अलावा पूजन सामग्री, दीया-बाती, घी एवं जनरल सामान की भी बिक्री जमकर हुई. बरतन, झाडू व जनरल सामग्री में करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई. इस तरह 32 करोड़ रुपये से अधिक का इस बार कारोबार का अनुमान है. सुबह से खरीदारों से बाजार पूरी तरह पट चुका था. पटाखा, मोमबत्ती, मिट्टी के दीये, सजावट का सामग्री की भी खूब बिक्री हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

