लखीसराय. शहर के नया बाजार वार्ड 31 के बाजार समिति प्रांगण स्थित पीर बाबा के समीप शनिवार की सुबह 24 घंटे के अखंड रामधुन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा का नेतृत्व वार्ड पार्षद हीरा साव ने किया. यजमान पुरोहित, मोहल्ले के निवासी व कुंवारी कन्याओं के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. कलश शोभायात्रा अष्टघटी पोखर स्थित मंदिर से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान व कवैया रोड के रास्ते बाजार समिति पहुंची. शोभायात्रा संपन्न होने के बाद दोपहर चार बजे से अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. यह रामधुन रविवार को दोपहर चार बजे तक जारी रहेगा, इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा. अखंड रामधुन में यजमान के रूप में रंजीत साव और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी शामिल थे. शोभायात्रा में बबलू साव, अनिल मल्लिक, आजादी साव, डब्लू साव समेत दर्जनों मोहल्ले वासी भी उपस्थित रहे. इस आयोजन ने धार्मिक भावना के साथ ही मोहल्ले में सामूहिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

