लखीसराय. जिला के सभी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों व गांवों में रविवार को जीविका कैडर के सहयोग से जीविका दीदियां रंगोली निर्माण, सामुदायिक संगठनों की विशेष बैठक में मतदान के लिए संकल्प सभा और लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया. जीविका कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराये गये रोस्टर और कार्य योजना के आधार पर मतदाता जागरूकता अभियान हर घर तक जारी है. रविवार को जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों की विशेष बैठक में जीविका दीदियां खुद शत प्रतिशत मतदान करने और उन सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का संकल्प लिया जिनका वोट देने का अधिकार है. उद्देश्य बस यही है कि सभी मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट करें, ताकि लखीसराय जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये उन मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में मतदाता अभियान विशेष तौर पर चलाया जा रहा है जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था. बहरहाल मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेवारी को जीविका दीदियों ने चुनौती के रूप में लिया है और बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ को मनाने के साथ ही चुनाव पर्व के लिए भी कमर कस ली हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर जीविका दीदियों ने दीपक और कैंडल जलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

