कार्यक्रम के दौरान लोगों से मतदान के लिए दिलायी जा रही शपथ
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा अपने सामुदायिक संगठनों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर सामुदायिक संगठनों की विशेष बैठक आयोजित की गयी और उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां मतदाता वोट देने के प्रति उदासीन हैं या फिर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है. इसी क्रम में वोट के प्रति उदासीन विधानसभा 168 लखीसराय अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय सदर के केंद्र संख्या 141 व 138 बूथ संख्या 223 प्राथमिक विद्यालय भेनौरा में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए सीडीपीओ विभा कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कौशल्या कुमारी, व निशा कुमारी, सेविका कुमारी विभा, निर्मला कुमारी सहित अन्य लोकगीत के माध्यम से तथा घूम-घूमकर लोगों को मतदान करने की अपील की. दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र 167 पिपरिया प्रखंड स्थित डीह पिपरिया और बसौना में गंगा एवं जीवन ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन की विशेष बैठक आयोजित की गयी. जहां जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने उपस्थित जीविका दीदियों से अपने-अपने घर के मतदाताओं के साथ मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर दो सौ से अधिक जीविका दीदियों ने मतदान के लिए शपथ लिया. इसी तरह अन्य प्रखंडों में भी ग्राम संगठन की विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जीविका दीदियों के साथ ही जीविका कर्मियों ने भी लोकपर्व के प्रति अपनी जिम्मेवारी दिखाई. बैठक के बाद घर लौटने के दौरान जीविका दीदियों ने रास्ते में आने वाले हर घर के मतदाताओं को छह नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई प्रकार की गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की जा रही है. बुधवार की जीविका दीदियों के द्वारा आयोजित प्रमुख गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, मेहंदी व रंगोली निर्माण, जागरूकता रैली, संकल्प सभा व विशेष बैठक रहा. इनका आयोजन 100 से अधिक जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

