13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदी मतदाताओं को मतदान करने के लिए कर रही प्रेरित

विधानसभा क्षेत्र 167 और 168 के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में इस बार के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर जाकर जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और मतदाताओं से छह नवंबर को वोट देने की अपील की.

घर घर जाकर मतदाताओं को कर रही मतदान करने के लिए जागरूक रंग-बिरंगी रंगोली, मेहंदी, जागरूकता रैली और संध्या समय में कैंडल मार्च के साथ गांव की गलियों में जाकर को वोट की बता रही अहमियत लखीसराय. जीविका दीदियों द्वारा उन मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिन्होंने पिछले चुनाव में मतदान नहीं किया था. गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 167 और 168 के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में इस बार के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए घर-घर जाकर जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और मतदाताओं से छह नवंबर को वोट देने की अपील की. गुरुवार को भाई दूज का पर्व भी मतदाता जागरूकता अभियान एवं जीविका दीदियों के लिए खास रहा. जीविका दीदियों ने अपने भाइयों और परिवार के सदस्यों को भी भारतीय लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने का संदेश दिया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंग-बिरंगी रंगोली, मेहंदी, जागरूकता रैली और संध्या समय में कैंडल मार्च के साथ गांव की गलियों में एक-एक वोट की अहमियत के मायने बताये गये और उसपर चर्चा भी हुई. साथ ही सामुदायिक संगठनों की बैठक भी आयोजित की गयी. जीविका से जुड़े कैडर और जीविका कर्मी जीविका दीदियों को मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. गुरुवार को लखीसराय जिला के सभी सात प्रखंडों में कैलाश जीविका महिला ग्राम संगठन, माला जीविका महिला ग्राम संगठन, राधा जीविका महिला ग्राम संगठन, संगम जीविका महिला ग्राम संगठन, कंगन जीविका महिला ग्राम संगठन, लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन, क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन, अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन, मिलन जीविका महिला ग्राम संगठन, महिला शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन, विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन एवं रोशनी जीविका महिला ग्राम संगठन समेत सौ से अधिक जीविका के सामुदायिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel