जदयू जिलाध्यक्ष सूर्यगढ़ा से तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखीसराय से लड़ेंगे चुनाव
जनसुराज से अमित कुमार ने सूर्यगढ़ा विधानसभा से दाखिल किया नामांकन पत्र
विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को भी एक सेट में कराया नामांकन
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को सातवें दिन सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से दो व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. यानि दोनों विधानसभा क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल कराया है. भाजपा विधायक सह राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय विधानसभा से दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया था. गुरुवार को पुनः एक सेट में दोबारा नामांकन दाखिल कराया है. इस तरह उन्होंने अभी तक तीन सेटो में अपना नामांकन दाखिल कराया है. बताया गया कि कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन अधिकतम चार सेटों में कर सकते हैं. इधर, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जदयू से रामानंद मंडल ने भी गुरुवार को दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल कराया है. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने भी तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल कराया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज से अमित सागर ने भी अपना नामांकन एक सेट में कराया है. प्रभारी डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि एक एनआर पर चार सेट में अपना नामांकन उम्मीदवार दे सकते हैं. नामांकन के बाद जदयू के प्रत्याशी रामानंद मंडल ने कहा कि पार्टी ने मौका दिया है. वे जनता के बीच रहकर कार्य करते रहे हैं. जनता भी मुझ पर भरोसा जताया है. आगे भी ईमानदारी व मजबूती से कार्य करेंगे. इसके साथ ही कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार व सांसद ललन बाबू के गाइडलाइन पर कार्य करेंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता पर भरोसा किया है. जनता की पुकार पर उनकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं, यहां के विधायक जिस पद पर थे. उससे विकास की गंगा बहती, लेकिन किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. हलसी में कांग्रेस के जमाने का ही पंप सेट व नहर पोखर है. लखीसराय के बेटियों को पढ़ने के लिए अभी तक गर्ल्स स्कूल के भवन नहीं बना, बड़हिया के लोग नाला में घुसकर आवाजाही करते है तो फिर विकास कहां हुआ. वहीं सूर्यगढ़ा से जनसुराज के प्रत्याशी अमित सागर ने कहा कि पलायन, शिक्षा का मुद्दा सूर्यगढ़ा में है. इन सबसे निजात पाने के लिए बिहार बदलाव के लिए तैयार है. जनसुराज ने पांच वादे किये हैं. जिसमें पलायन रोकना, शिक्षा को सुदृढ़ करना, महिला सशक्तिकरण मुद्दा है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दो हजार रुपये करना मुद्दा प्रमुख है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

