लखीसराय. विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी ने गुरुवार को सूरज कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया. उन्हें चुनाव का सिंबल भी पार्टी की ओर से सौंपा गया. सिंबल मिलने के बाद सूरज कुमार बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे व पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि व जनता की खुशहाली की कामना की. इस दौरान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामजी सिंह सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. जिन्होंने प्रत्याशी बनने पर उन्हें बधाई दी. सूरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका मकसद जनता की आवाज बनना व क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने टाल क्षेत्र में जलजमाव, कृषि संकट, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी समस्याओं को प्राथमिक मुद्दा बताया. कहा कि जनसुराज पार्टी सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. ———– सुरेश प्रसाद ने जनसुराज पार्टी से दिया इस्तीफा लखीसराय. जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद गुरुवार को पार्टी के सभी पद व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सुरेश प्रसाद ने बताया कि वे विशेष कारणवश पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. विदित हो कि सुरेश प्रसाद जनसुराज पार्टी से सिंबल मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

