35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एलएचबी कोच के साथ भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ने शुरू किया सफर

पूर्व रेलवे के द्वारा रविवार से 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी को एलएचबी कोच में परिणत कर चलाना प्रारंभ किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के द्वारा रविवार से 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी को एलएचबी कोच में परिणत कर चलाना प्रारंभ किया गया है. जिसे यात्रियों ने काफी सराहा है. प्रथम दिन रविवार को भागलपुर से ही पूरे ट्रेन को फूलों से सजाकर पटना के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन में थर्ड एसी, एसी चेयर कार तथा जनरल एवं दिव्यांग डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे शामिल हैं. एलएचबी कोच यात्रियों के लिए आरामदायक साबित हो रहा है. पूर्व में यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी. अब नये कोच के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा. साथ ही अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही जा रही है. यात्री कम समय में भागलपुर से जमालपुर, अभयपुर, किऊल के रास्ते पटना तक का आरामदायक तरीके से सफर कर सकते हैं. एलएचबी कोच के कारण ट्रेन में झटका कम लगेंगे एवं सफर और आरामदायक होगा. रेलवे के इस निर्णय से खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार, घोसैठ मुखिया सह स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य अमरेश कुमार उर्फ आलोक, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष सह स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य मुरारी कुमार, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू, सरपंच मदन मंडल, पीरीबाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, सचिव शंकर कुमार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे के द्वारा यह कदम यात्रियों के लिए काफी आरामदायक एवं सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel