15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाशोत्सव : गुरु साहिब के दिखाये मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

प्रकाशोत्सव : गुरु साहिब के दिखाये मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव पर लखीसराय गुरुद्वारा पहुंचे डीएम व चुनाव प्रेक्षक

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गयी

लखीसराय. गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर बुधवार को स्थित पंजाबी मुहल्ला गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा, भक्ति व उत्साह का वातावरण देखने को मिला. इस अवसर पर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चारों प्रेक्षक अधिकारी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. गुरुद्वारा पहुंचे सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी, सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी, व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक तथा डीएम मिथिलेश मिश्र ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका, भजन-कीर्तन श्रवण किया और गुरु का लंगर ग्रहण किया. इस अवसर पर डीएम ने गुरु नानक देव जी के अनुयायियों को प्रकाश उत्सव की हार्दिक बधाई दी और गुरु साहिब के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी एक महान संत थे, जिन्होंने समाज में व्याप्त जात-पात और ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करने का संदेश दिया. उन्होंने सामाजिक सद्भाव, समानता व भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए एक पंगत में बैठकर लंगर की परंपरा शुरू की. डीएम ने इस अवसर पर जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र को सशक्त बनाता है. अतः सभी पात्र मतदाता 2025 के विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. शांति, निष्पक्षता तथा जागरूकता के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लें. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. गुरुद्वारा परिसर के भीतर और बाहर पोस्टर लगाकर लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. मौके पर कृष्ण लाल अजमानी, महेंद्र सिंह चावला, सतपाल सिंह, अमरजीत सिंह चावला, हैप्पी सिंह चावला, धर्मपाल खुराना, जितेंद्र सलूजा, सरनजीत कौर चावला, आशा खुराना, प्रीति कौर, प्रीति अजमानी सहित कई अन्य श्रद्धालु एवं संगत सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel