मेदनीचौकी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव राजू कुमार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खावा राजपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका संचालन डालसा के पैनल अधिवक्ता सदन प्रसाद महतो ने की. जिसमें सहयोग पीएलभी बटोही यादव ने किया. उन्होंने मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी. नालसा योजना 2015 उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानसिक रूप से बीमार अथवा मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति कलंकित लोग नहीं है, उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जायेगा, जैसा किसी अन्य व्यक्ति से जिससे कि उसके अधिकारों की रक्षा हो सके. मौके पर शिविर में मुकेश कुमार, प्रियांशु राय, डॉ नवीन कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है