29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के दौरान से बचाव की दी जानकारी

भूकंप के दौरान से बचाव की दी जानकारी

लखीसराय. समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार के नेतृत्व में भूकंप से बचाव को लेकर बैठक की गयी. जिसमें जिला के सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने अपने सहायक कमांडेंट संतोष कुमार एवं इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में भूकंप आपदा को लेकर टेबल टॉक मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान आपदा से बचाव और राहत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर डीडीसी ने कहा कि आपदा का स्वरूप बदलता जा रहा है, इसलिए लोगों को मानसिक रूप से मजबूत रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय घबराहट सबसे बड़ी चुनौती होती है, इसलिए सही निर्णय लेने और सुरक्षा उपायों को अपनाने से नुकसान को कम किया जा सकता है. वहीं इस दौरान आपदा के दौरान सभी विभागों के बीच समन्वय पर चर्चा की गयी. साथ ही कहा गया कि आपदा के दौरान किस विभाग को कौन कार्य करना है इसे पूर्व से ही तय कर लिया जाना चाहिए, जिससे आपदा के समय सभी अपने अपने कार्य को सही से करते हुए लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य कर सकें. वहीं एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने मॉकड्रिल के दौरान भूकंप, बाढ़, बिजली गिरने और रेल हादसों में बचाव तकनीकों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की 16 बटालियन देशभर में राहत और बचाव कार्य में तैनात हैं. मौके पर उन्होंने आपदा के दौरान प्राथमिक सुरक्षा उपायों को समझाने के लिए एक शॉर्ट वीडियो भी दिखाया. एनडीआरएफ के निरीक्षक ने बताया कि सभी विभागों का काम अलग-अलग होता है, लेकिन मकसद एक ही होता है लोगों को मदद पहुंचाना. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सही तरीके से कार्य किये जाने से लोगों को बचाया जा सकता है और उन तक मदद पहुंचायी जा सकती है. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन विभाग सहित प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व नवोदय विद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे. वहीं मंगलवार को बड़हिया स्थित नवोदय विद्यालय में प्रैक्टिकल डेमो किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें