सूर्यगढ़ा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सूबे के कुल 243 सीटों में से 121 निर्वाचन क्षेत्र में आगामी छह नवंबर को मतदान होना है. जिसमें 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में भी चुनाव होना है. जिसके लिए अंतिम दिन नामांकन को लेकर प्रत्याशियों की गहमागहमी बनी रही. 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. शुक्रवार की पूर्वाह्न 10:30 बजे सूर्यगढ़ा नगर परिषद के नया टोला गांव स्थित दशरथ नंदन परिसर से रवि शंकर सिंह के नामांकन को लेकर जुलूस निकाला गया. जो शहीद द्वार होकर सूर्यगढ़ा बाजार होते प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा तक गया. यहां हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. यहां से वाहनों से प्रत्याशी अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ लखीसराय अनुमंडल कार्यालय के लिए प्रस्थान किया. उनके साथ सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये समर्थक नामांकन में शामिल हुए. रवि शंकर सिंह ने रामपुर गांव स्थित बाबा गोविंद मंदिर में माथा टेका. नामांकन में समर्थक उत्साह से काफी लबरेज थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

