कजरा. क्षेत्र के कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गा पूजा समिति न्यास बोर्ड कजरा बाजार के मंदिरों में विराजमान चैत्र मां दुर्गा की विदाई नम आंखों से शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं व पुरुष व बच्चों ने दी. इस विदाई के दौरान ढाक-ढोल के अलावा अलग से आये ढोल बाजे वाले के साथ क्षेत्र में मां की प्रतिमा को घुमाया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव नीरज कुमार संचालक रविकाश कुमार ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा को मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे सुबह से क्षेत्र के कजरा बाजार होते हुए, बासुदेवपुर, सहमालपुर, महसोनी, खैरा तालाब से लौटते हुए, नरोत्तमपुर, श्रीघना वहां से लौटते हुए बिक्रमपुर, केशोपुर, मदनपुर, माधोपुर, अरमा, बंशीपुर होते हुए सूर्यगढ़ा के गौरी शंकर में बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया गया. इस दौरान समिति के सदस्य शंभु चौधरी, रंजीत साव, बंटी उर्फ सनी, रमन उर्फ डिंपल, राहुल, अंकुश, विक्की, अनुराग के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं व सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है