यूपी के सीएम ने लखीसराय की जनता को बताया विजय का परिचय देने वाली डबल इंजन सरकार ही लागू कर सकती है रामराज्य का मॉडल : योगी आदित्यनाथ बड़हिया. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले मंगलवार को बड़हिया नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किये व एनडीए उम्मीदवार सह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित योगी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम व जय श्रीराम का उद्घोष कराया, जिस पर पूरा मैदान नारों से गूंज उठा. भाषण की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने कहा यह वही धरती है, जिसने ऋषि श्रृंगी को जन्म दिया, जहां अशोक धाम में महादेव विराजते हैं, जहां माता जानकी का आशीर्वाद है. इस पुण्य भूमि को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम. सिंदूर की कीमत लखीसराय के लोग सबसे ज्यादा समझते हैं. योगी ने कहा कि भारत की बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. उस मिसाइल से दुश्मन को जवाब दिया गया, जिसे हमने लखनऊ में बनवायी था. इसलिए आज मैं आपके बीच आया हूं. योगी ने कांग्रेस व आरजेडी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार की पहचान व प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा तब परिवारवाद व भ्रष्टाचार में योजनाओं का पैसा लूट लिया जाता था. नौजवान बेरोजगार थे, किसान पलायन करते थे, व्यापारी असुरक्षित था. बहन-बेटियों की इज्जत दांव पर थी. डबल इंजन सरकार नहीं होती तो राम मंदिर का सपना भी सपना रहता. योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस कहती थी राम थे ही नहीं, आरजेडी ने राम रथ यात्रा रोकी, समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलायी, पर हमने कहा था कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे. आज देखिए, भव्य मंदिर बन गया है. उन्होंने सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर कॉरिडोर निर्माण का भी उल्लेख किया. कहा कि यह सब मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है. योगी ने मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, चार करोड़ पक्के घर, तीन करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना से बहनों को धुआं मुक्त रसोई, यही है रामराज्य का मॉडल, जिसे केवल एनडीए ही लागू कर सकता है. चारा घोटाला करने वाले और गरीबों का हक खाने वाले फिर सक्रिय हैं. योगी ने बेबाकी से कहा, जो लोग चारा खा गये, गरीबों का राशन खा गये, जातीय नरसंहार कराते रहे, वे फिर जंगलराज लाना चाहते हैं. इन खानदानी लुटेरों को पहचानना होगा. उन्होंने कहा कि छह नवंबर को विजय कुमार सिन्हा को रिकॉर्ड मतों से जिताइये. जनसभा के अंत में योगी ने कहा कि लखीसराय के लोग विजय का परिचय देते हैं, इसलिए विजय कुमार सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाइये. घर-घर जाइये, कहिए-पहले मतदान, फिर जलपान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

