15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए की सरकार बनी तो रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

एनडीए की सरकार बनी तो रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हलसी में विजय सिन्हा के लिए मांगे वोट बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करें : चिराग पासवान कहा : एनडीए सरकार का अगला पांच वर्ष बिहार व लखीसराय के विकास का होगा स्वर्णिम काल हलसी. एनडीए प्रत्याशी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में मंगलवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार श्री सिन्हा के पक्ष में वोट देकर बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहार को फिर से गौरवशाली राज्य बनाने आये हैं. अबकी बार फिर से विजय कुमार सिन्हा को पटना भेजिए. ताकि आपकी आवाज सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे. चिराग ने कहा कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार से बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का रफ्तार पकड़ ली है. उसे और मजबूती से आगे बढ़ाना है. विजय कुमार सिन्हा को जीताने के बाद उद्योग व रोजगार के अवसर लखीसराय जिले खुलेंगे. अब समय पलायन रोकने व गांवों में रोजगार देने का है. उन्होंने कहा, एनडीए सरकार का अगला पांच वर्ष बिहार व लखीसराय के विकास का स्वर्णिम काल होगा. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel