13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च विद्यालय बड़हिया बना प्रमंडल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का विजेता

उच्च विद्यालय बड़हिया बना प्रमंडल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का विजेता

राज्य स्तर पर मुंगेर प्रमंडल का करेगा प्रतिनिधित्व, निखिल बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

बड़हिया. मुंगेर स्थित डायट परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व कर रही प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों के प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बड़हिया की टीम ने अपने सशक्त अभिनय और विषय प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया. विद्यालय के छात्र निखिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अंकित राज और श्रेष्ठ निर्देशक के रूप में संगीत शिक्षक नरेश कुमार को सम्मानित किया गया. नरेश कुमार ने बताया कि विद्यालय की टीम अब 31 अक्तूबर को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करेगी. इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय था “डिजिटल इंडिया से सशक्तिकरण कैसे”. उवि बड़हिया की टीम ने “नये दौर का भारत-गांव से ग्लोबल तक” शीर्षक के साथ अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें डिजिटल इंडिया के लाभ और चुनौतियों दोनों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागी दल में साक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, चाहत कुमारी, सोनम कुमारी, प्रतीक कुमार, आदित्य कुमार, निखिल कुमार और लक्ष्मी कुमारी शामिल थे. निर्णायक मंडल में शत्रुघ्न आर्य और विजय कुमार ने विजेताओं का चयन किया, जबकि कार्यक्रम में कौशल किशोर पाठक और मुंगेर डीपीओ हुलास राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता में मुंगेर की टीम द्वितीय तथा जमुई की टीम तृतीय स्थान पर रही. सफलता के बाद विद्यालय लौटे विजेता छात्रों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण कुमारी ने कहा कि “उवि बड़हिया की उपलब्धि लखीसराय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रमंडल के लिए गर्व का विषय है. राज्य स्तर पर भी विद्यालय की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी, इस पर हमें पूरा विश्वास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel