हलसी.
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रभारी बिपिन बिहारी भारती की देखरेख में वर्ग एक से आठ के 99 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के फार्माशिष्ट रमेश कुमार व एनएम सपना कुमारी ने किया. इस दौरान जन्म के समय दोष, कमियां, बीमारी ,विकास में देरी साथ ही निःशक्तता,किशोरावस्था संबंधी बीमारी आदि की जांच की गयी. साथ ही बच्चों की ऊंचाई, वजन, कान व दांत की जांच, मासिक धर्म में गड़बड़ी, पेट दर्द, सिर दर्द, बाल कुष्ठ रोग, त्वचा संबंधी रोग आदि का भी परीक्षण करते हुए संबंधित रोगों की दवा भी दी गयी. अधिक जांच की जरूरत महसूस करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के लिए फर भी किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक जितेंद्र सिंह,राजन कुमार चौहान, विवेक रंजन,माधुरी कुमारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

