11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड टच व बैड टच के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

गुड टच व बैड टच के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

लखीसराय. माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता को ध्यान में रखते हुए पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसका संचालन प्राचार्या मयंका कुमारी ने किया. सहयोगी शिक्षिकाओं दीपशिखा कुमारी, नेहा, जयश्री अग्रवाल, निधि कुमारी व जूली कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभायी. बैठक में कक्षा चार से लेकर आठ तक की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान छात्राओं को पॉक्सो कानून के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. शिक्षिकाओं ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बीच अंतर समझाया. यह भी बताया कि किसी भी अनुचित परिस्थिति में कैसे स्वयं को सुरक्षित रखा जाए. उन्हें यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अनुचित व्यवहार करे या धमकी दे, तो डरने की बजाय तुरंत अपने शिक्षकों, अभिभावकों या विद्यालय प्रशासन से संपर्क करें. कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना, आत्मविश्वास बढ़ाना व एक सुरक्षित एवं संवेदनशील विद्यालयी वातावरण सुनिश्चित करना था. अंत में सचिव विजेता स्नेही ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा विद्यालय एक सुरक्षित और संवेदनशील स्थान है. यहां प्रत्येक बच्चा हमारे परिवार का हिस्सा है. इसलिए आप सभी आत्मविश्वास से विद्यालय आये, निर्भीक रहें. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel