बड़हिया. कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बुधवार को बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर जगदंबा मंदिर न्यास समिति की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. नगर के गंगा कॉलेज घाट पर संपन्न हुई. आरती का नेतृत्व पंडित विनय कुमार झा, राहुल झा और गौतम कुमार झा ने किया. तीनों ने सस्वर और लयबद्ध स्तुति के साथ मां गंगा की विधिवत आरती उतारी. आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने गंगा में प्रवाहित किया और आस्था का दीप प्रज्वलित किया. मौके पर सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद अमित शंकर, संजीव कुमार सहित कई नगर कर्मी, महिला-पुरुष श्रद्धालु एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

