लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक महिला सहित पांच शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाइक व एक स्कूटी को भी जब्त की है. वहीं छापेमारी के दौरान शराब के नशे में धुत आधा दर्जन शराबियों को भी पकड़ा है. उत्पाद निरीक्षक सह उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र तेतरहाट के वार्ड नंबर नौ निवासी गोविंद चौधरी के पुत्र धीरज कुमार को दो लीटर व स्व. तारो चौधरी की पत्नी सुदामा देवी को 7.1 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि चानन थाना क्षेत्र के मननपुर रेलवे फाटक के समीप तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट वार्ड नंबर नौ निवासी खेलू चौधरी के पुत्र चंदन कुमार को 20 लीटर शराब व एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि चानन थाना थाना क्षेत्र के चेरो कोड़ासी निवासी वाले कोड़ा के पुत्र बबलू कोड़ा व उत्तर प्रदेश के आजमगंज जिला अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरात्रुक चारा नावसी बालरू राजभर के पुत्र सुनील राजभर को 10 लीटर देसी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके साथ आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर से वहीं के निवासी बलेश्वर मांझी के पुत्र देवी मांझी को, किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन में छापेमारी के दौरान किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह निवासी बाबू सहाय पासवान के पुत्र पप्पू पासवान, वृंदावन निवासी रघुनंदन यादव के पुत्र अजय कुमार, सुल्तान मंडल के पुत्र मुन्नी मंडल, मो. करीम के पुत्र मो अरमान व महेंद्र यादव के पुत्र भरत यादव को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

