बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदुपुर स्थित खेत में सुबह-सुबह जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी में एक पक्ष के इंदुपुर निवासीऋ (56) गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़हिया रेफरल अस्पताल बड़हिया में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. गुलशन कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह इंदुपुर महाल स्थित खेत में एक पक्ष द्वारा रबी फसल का कटाई की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद दूसरे पक्ष के गुलशन सिंह व अन्य लोग पहुंच कर फसल कटाई रोकने को कहा. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद होते-होते मारपीट हो गयी. इस दौरान हवाई फायरिंग भी किये जाने के बात बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि दो माह पहले ही सीओ द्वारा जमीन पर 107 लगाया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद ही स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया है. मारपीट हुई है लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा फायरिंग नहीं की गयी है. घटना को लेकर आवेदन मिलने के बाद ही आगे कि कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है