सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज की गयी थी तीन शिकायतें
लखीसराय. बुधवार को केआरके मैदान में भाजपा के जनसभा के दौरान कई जगहों पर दुकान के आगे पार्टी का झंडा लगा था. वहीं, दुकानों के सामने लगे भाजपा का झंडा व बैनर को लेकर कवैया थाना थाना में सी-विजिल के माध्यम से तीन शिकायतें दर्ज की गयी. दर्ज शिकायत के आधार पर कवैया पुलिस द्वारा विशेष संख्या से अधिक भाजपा का झंडा व बैनर रहने पर अज्ञात के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी को लेकर मीडिया कोषांग द्वारा एक बयान जारी कर बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय सदैव तत्पर है, स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में सी-विजिल एप के माध्यम से तीन शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें एक राजनीतिक पार्टी के आयोजकों द्वारा सरकारी संपत्ति के विरूपण की जानकारी प्राप्त हुई थी. सी-विजिल की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शिकायतों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान शिकायतें सही पायी गयी, जिसको लेकर कवैया थाना में मामला दर्ज कराया गया. मीडिया कोषांग द्वारा आम लोगों से अपील की गयी कि यदि उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वे तुरंत सी-विजिल एप के माध्यम से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संचालित जिला नियंत्रण कख के टॉल फ्री नंबर 1950 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सभी राजनीतिक दलों, हितधारकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि वे आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करें, यदि किसी भी प्रकार के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होती है, तो जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने यह स्पष्ट किया गया कि सोशल मीडिया या अन्य प्रचार माध्यमों से भ्रामक खबरों या एकपक्षीय खबरों का प्रसारण लोकतंत्र के हित में नहीं है. ऐसी गतिविधियां निर्वाचन प्रक्रिया की गरिमा को प्रभावित करती और जनता के बीच भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

